Monday, April 13, 2015

पति पत्नी चुटकुले जोक

प्रीतो ने सन्ता से तलाक ले लिया लेकिन दस दिन बाद ही वो अपने वकील के पास गई और बोली- मुझे अपने पहले पति सन्ता से दोबारा शादी करनी है..
वकील बोला- क्यूँ? अभी कुछ दिन पहले ही तो मैंने तुम दोनों का तलक करवाया है ! फिर दोबारा उसी सन्ता से शादी क्यों?
प्रीतो बोली- असल में कल मैंने देखा कि वो सन्ता तलाक के बाद से बहुत खुश दिख रहा है… और मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकती..
***
जरा सोचिये पति प्यार में अपनी पत्नी के लिए गुलाब का फूल लेकर आये और प्यार से ही उसके गाल पर फूल मारे तो पत्नी क्या कहेगी?
इंग्लिश वाइफ- यू आर सो नॉटी !
पंजाबी बीवी- ओये होए… तुस्सी वड्डे रोमांटिक हो रये ओ जी …
हरियाणवी घर आली- रै मरणे जोग्गे… के कर्र रया तों … देक आँख फुट ज्या गी…
Previous Post
Next Post

0 comments: