Wednesday, March 25, 2015

कुछ विचार

दुनिया में अधिकतर काम मुहूर्त देख कर किये जाते है फिर भी कुछ सफल होते हैं और कुछ नहीं..

लेकिन जो दो काम कभी मुहूर्त देख कर नहीं किये जाते वे हमेशा 100 % सफल होते हैं-

1. जन्म

2. मौत

***

बाल सफ़ेद करने में जिन्दगी निकल जाती है…

काले तो आधे घण्टे में हो जाते हैं !

***

खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुजर गई लेकिन खुश न हो सके…

एक दिन अहसास हुआ कि खुश तो वे लोग हैं जो खुशियाँ बाँट रहे हैं…

***

आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है…

Previous Post
Next Post

0 comments: