Tuesday, March 24, 2015

अब लड़कियों को नहीं चाहिये कुँवारा पति

Kunvari Ladkiyon Ko Nahi Chahiye Kunvara Pati

बदलाव की हवा से भारत का समाज अब अछूता नहीं रहा, विशेष रूप से यौन यानि सेक्स SEX को लेकर देश के लड़के-लड़कियों के विचार एकदम से बदले हुए से नज़र आने लगे हैं।

अभी हाल ही में एक सर्वेक्षण Survey के दौरान यह बात सामने आयी कि अब युवतियों में विर्जिन यानी कुँवारे हसबैण्ड Virgin Husband की तमन्ना कम होती जा रही है।

विभिन्न नगरों में लड़कियों से एक प्रश्न किया गया, पूछा गया कि क्या वे कुँवारा पति चाहती हैं?

इस प्रश्न के जो उत्तर मिले, वे हमें काफी-कुछ सोचने पर मज़बूर कर देते हैं।

कुछ युवतियों ने तो स्पष्ट रूप से कहा कि वे ऐसा पति चाहती हैं जिसके पास यौन सम्बन्धों Sex Relations का पहले कोई अनुभव न हो. पर काफी युवतियों के उत्तर काफी हैरान कर देने वाले रहे।

कईयों ने कहा कि वो विर्जिन पति के लिए नहीं सोचती क्योंकि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि आज का ज़माना किस तरफ जा रहा है. शादी होने तक इन्तजार करने का सबर हर किसी में नहीं होता, नतीजा यह है कि शादी से पहले सेक्स बड़े शहरों में आम होता जा रहा है, लिव-इन-रिलेशनशिप Live in Relationship का चलन भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

कुछ ने कहा कि उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका होने वाला पति कुंवारा है या नहीं।

किसी ने बड़ी बेबाकी से यह भी कह डाला कि चाहे युवतियाँ हों या युवक, दोनों ही अपने बारे में हर तरह के फैसले स्वयं ले रहे हैं.

ऐसे में अगर कोई व्यस्क विवाह से पहले अपनी इच्छा से किसी से यौन सम्बन्ध बनाता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं, साथ ही कौमार्य विवाह के लिए कोई शर्त नहीं हो सकती।

एक उत्तर यह भी मिला कि न तो कौमार्य Virginity खो चुके युवक को कुंवारी वधू की तमन्ना रखनी चाहिये, न ही कौमार्य खो चुकी युवती को कुँवारे पति की तमन्ना करनी चाहिए।

कुल मिला कर भारतीय समाज अब उस प्रश्न का सामना करने का हौंसला दिखा रहा है जिससे एक दशक पहले तक वो नज़रें चुराया करता था।
Previous Post
Next Post

0 comments: